बीजेपी (BJP) के संगठन के चुनाव (Organization election) को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने सभी राज्यों में पर्यवेक्षकों (Observers) की तैनाती कर दी है. पार्टी ने प्रदेश के 3 वरिष्ठ नेताओं को तरजीह देते हुए उन्हें विभिन्न राज्यों में पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. इनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र सिंह यादव (Bhupendra Singh Yadav), गजेन्द्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) और ओम माथुर (Om Mathur) शामिल हैं.
यादव बने छत्तीसगढ़-यूपी के पर्यवेक्षक
इसके तहत पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सदस्य भूपेन्द्र यादव को छत्तीसगढ़-यूपी का पर्यवेक्षक बनाया गया है. केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को हरियाणा-त्रिपुरा की जिम्मेदारी दी गई है. इनके साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद ओम माथुर को महाराष्ट्र का पर्यवेक्षक बनाया गया है. तीनों ही वरिष्ठ नेताओं को पूर्व में भी संगठन की ओर से समय-समय पर कई बार अहम जिम्मेदारी दी जा चुकी है, जिनका इन्होंने सफलतापूर्वक निर्वहन किया है. अब एक बार फिर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
BJP संगठन चुनाव: राजस्थान के इन 3 दिग्गज नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी